किसानों की समस्याओं का किया जायेगा समाधान : खंड़ेला

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष ने की कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहें। खंडेला ने इस दौरान सर्किट हाउस में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों से संबंधित विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण के संबंध में चर्चा की। खंडेला ने कृषि विभाग के अधिकारियों से किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। 

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार पूरे राजस्थान में हर जिला मुख्यालय पर दौरा कर किसानों से संवाद किया जा रहा है तथा किसानों की जो भी समस्याएं है, उन्हें सुनकर माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा। इस संबंध में किसान आयोग आगामी दिसंबर तक प्रतिवेदन पेश करेगा तथा आगामी बजट में किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। किसान आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की बिजली व पानी जैसी प्रमुख समस्याएं है। उन्होंने कहा कि अब तक 6 जिलों का दौरा किया जा चुका है तथा आगामी दिनों में सभी जिलों का दौरा करेंगे। बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) खण्ड रामपाल खटीक और संयोजक उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. जी. एल. चावला सहित जिला स्तर, ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।