जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर। आंधी ग्राम में स्थित के.पी. मारुति शोरूम के ब्रांच हैड नदीम पठान ने कहा कि पेड़ पौधों को अपनी औलाद की तरह पाले, यह शब्द पठान ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान में कहे। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों की हरियाली के बिना दुनिया बेरंग सी लगती है।
पठान ने कहा कि हमारी प्रकृति का बैलेंस बनाकर रखें, जहां पर पेड़ ज्यादा होते हैं वहां बारिश भी ज्यादा होती है पेड़ हमें ऑक्सीजन देते है जिससे हमें काफी सांसो की बीमारियों से बचत होती है जिन पेड़ों को हमारे बुजुर्गों ने लगाए थे उनकी छांव में बैठने से ऐसा महसूस होता है कि जैसे दादा परदादा की गोद में बैठे हैं और उनकी याद दिलाते है। इस अवसर पर पठान की टीम के सदस्य विनोद शर्मा, दिनेश मीणा, देवकीनंदन, अनिल मीणा, फेलीराम मीणा, सुरेश सुकलाल आदि मौजूद थे। पठान ने पेड़ो में पानी देने के लिए अपनी टीम को जिम्मेदारी दी हैं।