भीलवाड़ा से विदा हुए देवकीनंदन ठाकुर, समिति ने जताया आभार

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। हनुमान टेकरी काठियाबाबा आश्रम में श्री टेकरी के हनुमानजी भागवत कथा समिति के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव की पूर्णाहुति के बाद बुधवार सुबह कथावाचक पूज्य शांतिदूत पं. श्रीदेवकीनंदन ठाकुरजी महाराज भीलवाड़ा से रवाना हो गए। 

आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजेश तोषनीवाल ने बताया कि सुबह महाराजश्री को भीलवाड़ा में अस्थाई आवास स्थल रामेश्वरम से विदा कर उदयपुर हवाई अड्डे तक साथ जाने वालों में आयोजन समिति के संयोजक श्यामसुन्दर नौलखा, महासचिव राजेन्द्र कचैलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल, सचिव हेमेन्द्र शर्मा एवं राकेश दरक, बालमुकन्द सोनी आदि शामिल थे। कथा आयोजन के प्रेरणास्रोत हनुमान टेकरी काठियाबाबा आश्रम के महन्त बनवारीशरण काठियाबाबा एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी ने श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले भामाशाहों, पुलिस-प्रशासन, मीडियाबंधु, आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी भक्तगणों का हार्दिक आभार जताया है।