ww.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे की पुराणी सड़क स्थित राजकीय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में साधारण सभा व विकास कार्यों पर मीटिंग का आयोजन हुआ इस मीटिंग का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में महाविद्यालय विकास कार्य समिति के सचिव संजय यादव भी उपस्थित रहे व छात्रसंघ पदाधिकारी छात्रसंघ अध्यक्ष ज्ञान चन्द रावत, छात्रसंघ महासचिव रिक्की शर्मा, उपाध्यक्ष कमल सैनी, सयुक्त सचिव नीरज सैनी व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की साधारण सभा का आयोजन सरस्वती वंदना से हुआ इसके बाद प्राचार्य सीताराम शर्मा ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में रेगुलर क्लास लेने को कहा बताया कि महाविद्यालय में 75% उपस्थित होगी अन्यथा प्रजेंट फेल हो जाएंगे।
छात्रसंघ अध्यक्ष ज्ञान चन्द रावत ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को सबसे बड़ी समस्या है कि महाविद्यालय में स्टाप बहुत कम है छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के समन्धित सबसे बड़ी समस्या है। वही छात्रसंघ महासचिव रिक्की शर्मा ने विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए मीटिंग में रखा कि महाविद्यालय में पानी की टँकी की समस्या व बाइक स्टैंड व महाविद्यालय का परिसर समतल करवाया जाए व महाविद्यालय में एक छोटा पार्क बनाया जाए जिस पर विकास कार्यकारणी के सचिव संजय यादव ने बताया कि जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम दास ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का एक ही शोचालय है इनको अलग गलग बनाया जाए।
छात्रसंघ महासचिव रिक्की शर्मा ने अंत में कहा कि छात्र-छात्राओं को किसी भी समस्या का सामना नही करने देंगे। इस अवसर पर ललित मिश्रा प्रोफेसर अंग्रेजी, लालचंद गुर्जर पीटीआई, छात्रसंघ उपाध्यक्ष कमल सैनी, सयुक्त सचिव नीरज सैनी समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।