विधवा महिलाओं का किया सम्मान

शास्त्री नगर माहेश्वरी युवा संगठन की पहल

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शास्त्री नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा तीन दिवसीय गरबा आयोजन में महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण पेश करते हुए। समाज की कई विधवाओं को गरबा प्रांगण में शॉल उड़ाकर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। नगर सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि गरबा आयोजन के तहत प्रोफेशनल परिवारों द्वारा गरबा का आयोजन किया गया। 

जिनमें शहर के जाने-माने चिकित्सक, इंजीनियर,एडवोकेट एवं सीए परिवार से जुड़ी महिलाएं थी। जिनको अतिथि ममता मोदानी,दीनदयाल मारू, देवेंद्र सोमानी, उदयलाल समदानी आदि ने सम्मानित किया। इस दौरान किशन पोरवाल, अखिलेश लाहोटी, श्याम चैचाणी, हरिनारायण मोदानी, सुशील मरोठिया, संजय जागेटिया, राजेंद्र तोषनीवाल, शिव नुवाल इत्यादि उपस्थित थे। संचालन नूपुर माहेश्वरी ने किया।