डॉ. स्वाति का डीयू में रसायन विभाग (असिस्टेंट प्रोफेसर) पद पर चयन

आर. एन. पारीक 

www.daylife.page   

घड़साना। नई मंडी घड़साना कस्बे की निवासी डॉ. स्वाति पुत्री ओमप्रकाश सिंवर पुत्र वधु निहालचंद मांझू एमडी पटेल शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र घड़साना का दिल्ली विश्वविद्यालय के करोड़ीमल महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (रसायन विभाग) के पद पर चयन हुआ है। डॉ. स्वाति पत्नी नरेंद्र कुमार मांझू की विद्यालय शिक्षा डीएवी स्कूल फतेहाबाद से पूर्ण हुई। 

उसके उपरांत बी.एस.सी की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय हिसार से, एम.एस.सी. वनस्थली यूनिवर्सिटी, पीएचडी कैमिस्ट्री विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय से पूर्ण हुई है। इनके कई शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए है। डॉ. स्वाति ने भारत सरकार से एक पेटेंट अनुदान भी प्राप्त किया है। डॉ. स्वाति के चयन होने पर सन्तोष देवी मांझू, संतोष देवी सिंवर, पूनम-रजनीश बेनीवाल, मीनाक्षी- देवेंद्र सिहाग, सुमन अशोक धरणीया, नक्षत्र रमाणा, शम्भू बिश्नोई, जगदीश गाबा, सेवा निवृत्त पटवारी रामस्वरूप मांझू, पूर्व सरपंच जीया राम मेघवाल, सतपाल स्वामी निदेशक गीता शिक्षक प्रशिक्षण, समाज सेवी विजय पाल कड़वासरा अध्यापक कृष्ण सांवक व पटेल कॉलेज के सभी स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं दी गई।