www.daylife.page
भीलवाड़ा। बधाई हो बधाई के साथ हर तरफ गूंज नंद के आनंद भैयो जय कन्हैयालाल की हो रही थी। हजारों भक्तगण एक साथ खुशी से झूम रहे थे, बच्चा हो या बुर्जुग, महिला हो या पुरुष हर श्रद्धालु खुशी के सागर में डुबकी लगाने को उतारू था, कोई अपनी खुशी जताने से पीछे नहीं रहना चाहता था। हर चेहरे पर उल्लास छाया हुआ था और सभी तारणहार कृष्ण जन्म की खुशी में डूबे हुए थे।
ये नजारा शनिवार शाम हनुमान टेकरी काठिया बाबा आश्रम में श्री टेकरी के हनुमान जी भागवत कथा समिति के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के चौथे दिन जब कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया तो साकार हो गया। ऐसा लगा मानों कथा स्थल काठिया बाबा आश्रम ही नंदगांव बन गया हो। व्यास पीठ पर विराजित परम पूज्य शांतिदूत पं. श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के बधाई गीतों के साथ हजारों भक्त झूमते रहे और एक-दूसरे को कृष्ण जन्मोत्सव की बधाईयां देते रहे। कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग में वासुदेव की भूमिका आयोजन समिति के सचिव राजेन्द्र कचोलिया ने निभाई तो कैलाश काबरा ने नंद बाबा व उनकी पत्नी रतनदेवी ने यशोदा की भूमिका अदा की। पौत्र आदविक ने श्रीकृष्ण बन सबका मन मोह लिया।
मंच पर कथा के प्रेरणास्रोत हनुमान टेकरी के महंत बनवारी शरण काठियाबाबा के सानिध्य में कथा वाचक श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के चौथे दिन हजारों श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से सद्कर्म करने, ईश्वर भक्ति करने और भागवत श्रवण का महत्व समझाते रहे। उन्होंने विभिन्न तरह के नरकों का वर्णन सुनाते हुए इंसान को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि उसे किसी तरह के नरक की यातना नहीं सहनी पड़े। ये बताया कि किस तरह के गलत कर्म करने से किस तरह के नरक में जाना पड़ता है साथ ही ये भी समझाया कि अब भी किस तरह इन नरक में जाने से बचा जा सकता है।
कथा के दौरान मंच पर हनुमान टेकरी महंत बनवारीशरण काठियाबाबा, 1008 महामंडलेश्वर हरिप्रिया काठियाबाबा, महंत संत रामदासजी जहाजपुर, महंत संतदास हाथीभाटा आश्रम, संत रामदासजी समोड़ी, संत गोपालदासजी काठियाबाबा झांसी का भी सानिध्य रहा। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष हेमेन्द्र शर्मा एडवोकेट एवं सचिव राकेश दरक ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, मधु जाजू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, उपखण्ड अधिकारी पूजा सक्सेना, सीमा तिवाड़ी, अधिशाषी अभियन्ता रविश श्रीवास्तव, रामप्रसाद जाट का व्यास पीठ पर विराजित देवकीनंदनजी ठाकुर एवं महंत बनवारीशरण काठियाबाबा ने दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।
व्यास पीठ की आरती करने वाले यजमानों में राधाकिश सोमानी, बंशीलाल सोडानी, सत्यनारायण मूंदड़ा, कृष्णगोपाल काकानी, प्रदीप बल्दवा, नरेश गट्यानी, जमनालाल लढ़ा, रामकिशन सोनी, कैलाश तोतला, घीसूलाल राठी, अशोक गट्यानी, दीनदयाल मारू, नारायण लढ़ढ़ा आदि शामिल थे। टेकरी बालाजी पर यजमानों की मंडल पूजा नगर व्यास राजेन्द्र व्यास ने कराई। कथा के दौरान राधे-राधे की गूंज के साथ भजनों पर सैकड़ो श्रोता थिरकते रहे।