मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक़्फ़ संपत्ति बचाओ विंग (इकाई ) धरती पुत्र राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी बनी हैं जिसमे डॉ. शब्बीर खान प्रदेशाध्यक्ष बने हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डा. शब्बीर खान प्रदेशाध्यक्ष, अंसार खान व. उपाध्यक्ष,हाजी मो. शरीफ अब्बासी (अजमेर) उपाध्यक्ष, मोहम्मद हारून (चित्तोड़गढ़) उपाध्यक्ष, मो. सादिक खान (जयपुर) उपाध्यक्ष, मजीद खान पठान महामंत्री, हिना बेग (करौली) मंत्री, नईम खान (भीलवाड़ा) मंत्री, शहजाद पीर जी (झुंझुनू) मंत्री, आफ़ताब आलम शेख (उदयपुर) मंत्री, जुल्फीकार रहमानी (जयपुर) मु. संगठन मंत्री, मो. शकील मंसूरी (जयपुर) संगठन मंत्री, शाहरुख़ खान (जयपुर ) कोषाध्यक्ष, सिराजुद्दीन मंसूरी (जयपुर ) सह. कोषाध्यक्ष, मो.असलम खान (जयपुर) कार्यालय मंत्री, नफीस मानिहार (जयपुर) सहा. मिडिया प्रभारी, मजहर बेग (जयपुर ) कार्यकारिणी सदस्य, एडवोकेट नसरीन खान (जयपुर) कानूनी सलाहकार बने हैं।