जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मुरलीपुरा ग्राम पंचायत के तेजाजी मंदिर के सामने स्थित खेल मैदान में विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य व प्रधान मंजू शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में नारनौल के मोहित ने 240 खिलाड़ियों में मात्र 4 मिनट 1 सेकंड में 1600 मीटर दौड़ पूरी कर के प्रथम व मात्र 1 सेकंड पीछे रहने पर छोटे भाई मोहन ने 4 मिनट 2 सेकंड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि जिंदगी में व्यक्ति को सदैव मंजिल प्राप्त करने के लिए दौड़ लगानी चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधान मंजू शर्मा ने कहां कि पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में खेलों के विकास के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सारण, उप प्रधान जेपी मान, जिला पार्षद हरिनारायण गठाला, रेखा पीपलीवाल, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मिंटू दूण, ओमप्रकाश हरितवाल , पूर्व सरपंच जगदीश दूण, राजेंद्र पलसानिया, श्रवण सिंह भिंडा, विनोद शर्मा, शंकर लाल बराला, भैरुराम गठाला, लोकेश पलसानिया, महेंद्र दादरवाल, फूलसिंह हरितवाल, पंकज कुलदीप , रामस्वरूप यादव, अनिल पारीक सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी अशोक झाझरिया ने खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में खेलों के माध्यम से की जाने वाली भर्ती के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
कार्यक्रम संयोजक रमेश चाहर व खुशवंत जाट ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे से आयोजित 16 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 240 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान नारनौल के मोहित को प्रथम रहने पर 7100 व ट्राफी व मोहित के छोटे भाई मोहन नारनौल को 5100 व ट्राफी, तृतीय स्थान पर अनिल मीणा को 21 00 व ट्राफी प्रदान की गई। दौड़ प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान से दसवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी दीपक जयपुर , उत्तम चंदवाजी, सचिन यादव , सचिन शर्मा , विकास मान, रॉकी सैनी , रवि मीणा को 500-500 व ट्राफी , 11 वे स्थान से दूसरे स्थान तक रहने वाले खिलाड़ी मोहन चाहर, रोहिताश जाट, आदित्य पलसानिया, मनीष बाड़ीजोड़ी, राजेंद्र सिंह , समंदर, लोकेश सैनी, आकाश सैनी, अक्षय वर्मा, इंद्राज गुर्जर को 251-251 व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में सेवाएं देने वाले शारीरिक शिक्षक गोपाल कलवानिया, सुरेश चाहर, सुरेश ढबास , ओमप्रकाश चाहर, साधु राम यादव, मोहन लाल यादव, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी राम सिंह बराला को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सेवाएं देने पर डॉ अमीचंद हरितवाल, कैलाश सारण व अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक आलोक बेनीवाल को मुरलीपुरा में खेल मैदान व तेजाजी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद थे।
आयोजकों ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर कराया मैदान तैयार
आयोजन समिति के रमेश चाहर व खुशवंत सिंह जाट ने बताया कि मुरलीपुरा में खेल मैदान नहीं होने के कारण 5 दिन तक रावतेडा जोहड़ में ट्रैक्टर लगाकर प्रतियोगिता के लिए मैदान तैयार कराया गया। इस दौरान रोलर चलाकर मैदान को समतल बनाया गया। आयोजकों ने बताया कि कई ट्रैक्टर चालको ने मैदान समतलीकरण में निशुल्क सहयोग किया है। युवाओं ने भी सक्रिय रहकर समतलीकरण कार्य में योगदान किया है।
भामाशाहों के सहयोग से आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता
आयोजकों ने बताया कि क्षेत्र में युवाओं को सेना भर्ती व पुलिस भर्ती के लिए प्रेरित करने के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन भामाशाहों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया है। प्रतियोगिता के आयोजन में क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी मैदान समतलीकरण सहित आयोजन में सक्रिय व रचनात्मक सहयोग दिया है। आयोजकों ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए गांव-गांव लोगों को जागरूक किया जाएगा।
4 वर्ष से दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं मोहित व मोहन
दौड़ प्रतियोगिता में नारनौल हरियाणा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोहित व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मोहन ने बताया कि पिछले 4 वर्ष से दोनों भाई नियमित रूप से 10 किलोमीटर दौड़ते हैं। दोनों भाइयों का राज्य व राष्ट्र स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करने का लक्ष्य है। मोहित व मोहन ने बताया कि उनके पिता खेती बाड़ी का काम करते हैं। दोनों भाइयों का सेना व पुलिस में भर्ती होकर नियमित रूप से दौड़ प्रतियोगिता में खेलने का लक्ष्य है।