एनजीटी के आदेश पर हरकत में आया भीलवाड़ा जिला प्रशासन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने मंगलवार को कोठारी नदी क्षेत्र (कोठारी रिवर स्ट्रेच), शहर के विभिन्न सड़क मार्गो, डम्पिंग यार्ड तथा काइन हाउस का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कोठारी नदी क्षेत्र को अतिक्रमण, प्रदूषण मुक्त करने तथा हरियाली के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से प्राप्त निर्देशों के अनुसार नदी क्षेत्र के विकास के लिए सभी विभागों के समन्वय से विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। 

मोदी ने कहा कि शहर के गंदे पानी के निस्तारण के लिए सीवरेज का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। कार्य पूर्ण होने के बाद सीवरेज के पानी का उचित ट्रीटमेंट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी क्षेत्र में स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए योजना बनाकर नियमानुसार कार्य किया जाएगा। पर्यावरणविद एवं याचिकाकर्ता बाबूलाल जाजू ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कोठारी नदी भीलवाड़ा की लाइफ लाइन है। कोठारी नदी को प्रदूषण मुक्त अतिक्रमण मुक्त तथा हरियाली युक्त बनाने के लिए हम सब प्रयास कर रहे है। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद द्वारा संचालित काइन हाउस का दौरा किया। जहां उन्होंने लम्पी रोग से संक्रमित पशुओं के उपचार और उनके लिए चारा-पानी तथा दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। 

उन्होंने नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी को पशुओं के लिए उपयुक्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य,उपखंड अधिकारी डॉ. पूजा सक्सेना, उप वन संरक्षक वीरसिंह, उपनिदेशक पशुपालन दुर्गा लाल रेगर, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल विनय कट्टा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा, अधीक्षण अभियंता आरयूआईडीपी सूर्यकुमार संचेती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।