महापौर शील धाभाई ने इन्वेस्ट राजस्थान प्रोग्राम के लिए सफाई व्यवस्था देखी

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर शील धाभाई ने जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, मालवीय नगर, जगतपुरा में सफाई व्यवस्थाओं के संबंध में दौरा किया महापौर ने जयपुर में आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान के प्रोग्राम के लिए भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान कचरे के ढेर देखकर महापौर ने नाराजगी जाहिर की व क्षेत्र के सीएसआई वह एस.आई. को मौके पर बुलाकर सफाई व्यवस्थाओं के संबंध में लापरवाही न बरतने पर जोर दिया। कचरे के ढेरों को जल्द से जल्द टाइम पर उठाए जाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए। महापौर ने बताया आगे से सफाई व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

शील धाभाई ने बताया नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेंद्र सोनी भी लगातार इन्वेस्ट राजस्थान प्रोग्राम की व्यवस्थाओं का दौरा कर रहे हैं। संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं महापौर ने इन्वेस्ट राजस्थान के प्रोग्राम में हेल्थ डी.सी मुकेश चौधरी से भी सफाई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। सफाई व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सभी क्षेत्र के सी.एस.आई., एसआई व सफाई कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को माकूल रखने के आदेश दिए।