विकास कार्यों से राजस्थान रच रहा है इतिहास : गहलोत

220 केवी जी.एस.एस. का भूमि पूजन कर दी सौगात

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कोरोनाकाल में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन के लिए ‘भीलवाड़ा मॉडल‘ की पूरी दुनिया में सराहना हुई। भीलवाड़ा सहित प्रदेश में राज्य सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं, धर्मगुरूओं और आमजन ने मिलकर मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ी है। गहलोत ने कहा कि भीलवाड़ा के विकास कार्यों में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। गहलोत ने गुरूवार को भीलवाड़ा के रायपुर में पूर्व विधायक स्व. कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। 

मुख्यमंत्री ने समारोह में 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का शिलान्यास किया। उन्होंने इस संबंध में कहा कि राज्य सरकार किसानों और ग्रामीणों को सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हैै। इस जीएसएस से किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा और छीजत कम होगी। इसकी स्थापना में लगभग 45 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इससे रायपुर, गंगापुर, करेड़ा, देवगढ़, जोजावर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी परिवार की 1.33 करोड़ महिला मुखियाओं को शीघ्र ही 3 साल तक इंटरनेट सेवायुक्त निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि अभी तक 1 लाख से अधिक युवाओं को राजकीय सेवाओं में नियुक्ति दी गई है। करीब 1.29 लाख रोजगार प्रक्रियाधीन है। नए बजट में एक लाख युवाओं को और रोजगार देने की घोषणा की है। आगामी बजट में भी युवाओं को समर्पित बजट प्रस्तुत कर कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। समारोह में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी,राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर,पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, विवेक धाकड़,संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा,पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह,जिला कलेक्टर आशीष मोदी,जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, स्व. कैलाश त्रिवेदी का परिवार और आमजन उपस्थित थे।