सांभर में बारिश से गिरी हवेलियों का नहीं हटा मलबा

शैलेष माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। कांग्रेस की वार्ड पार्षद ज्योति कुमावत के मोहल्ले में कई दशकों पुरानी जर्जर हवेली के बारिश से गिर जाने के कारण आज भी उनका मलबा रास्ते पर पड़ा हुआ है। पार्षद पति टीकमचंद कुमावत ने बताया कि उनके वार्ड में कई जगह हवेलियां गिरने के कगार पर है, इन हवेलियों को पालिका प्रशासन के माध्यम से गिरवाने के लिए 1 साल से लगातार लिखा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद नहीं गिराया गया, आखिरकार 23 जुलाई को आई तेज बारिश से हवेली का आधे से ज्यादा हिस्सा भरभरा कर अपने आप ही गिर गया। 2 महीने से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद इस मलबे को रास्ते से हटवाने के लिए पालिका प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है। 

मलबा हटाना तो दूर आधी अधूरी जर्जर इमारतों को भी नहीं गिराया जा रहा है जिससे लोगों को खतरा बना हुआ है। रोड पर मलबा पड़ा होने से आने जाने वाले लोगों को बेजा परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क का यह मलबा नालियों में भी भर गया है जिसकी वजह से नालियां जाम हो गई है। पार्षद ज्योति कुमावत से बात करने पर बताया कि इस संबंध में जब पालिका प्रशासन को अवगत कराया जाता है तो सही जवाब नहीं मिल रहा है कि आखिर इस मलबे को कब तक हटवा दिया जाएगा। पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली से कांग्रेस शासित बोर्ड बदनाम हो रहा है, वही पार्षद को भी वार्ड वासियों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। पार्षद ने यह भी बताया कि रास्ते में विद्युत पोल के आने से मलवा हटाना संभव नहीं बताते हुये पालिका ने अपनी समस्या बताई थी अब इस खंबे को उनकी निजी खर्चे से हटवा दिया गया है तो भी मलबा यहां से नहीं उठ रहा है।

इनका कहना है

पालिका प्रशासन इस मामले में गंभीर बनी हुई है, शीघ्र ही दो तीन रोज में मलबा हटवा दिया जाएगा। मैंने किसी को कोई गलत उत्तर नहीं दिया है यह जबरदस्ती बदनाम करने की साजिश है। मनीषा यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सांभरझील