www.daylife.page
मनोहरपुर। मित्रों ने मिलकर सूखे चारे, गुड़ व दलिया आदि के लिए गऊशालाओं में दान करके सराहनीय कार्य किया हैं। समाज सेवी कैलाश गुर्जर ने बताया कि छोटे भाई गौरव पंडित मनोहरपुर द्वारा हालिया पिछले दिनों में ग्राम पंचायत नवलपुरा में आयोजित आर पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता में गौरव पंडित क्रिकेट क्लब मनोहरपुर के विजयी होने पर टीम मालिक गौरव पंडित व हम सभी साथी कैलाश गुर्जर, मनीष हरितवाल, राहुल पटवा, महावीर सैनी, अतुल बूटोल, पीयूष मित्तल, अजय शर्मा, अजय पटवा, देवा गुर्जर, हेमंत शर्मा, विजय अग्रवाल, राजेश सैन, जीतू बन्ना, राजेश गुर्जर, राकेश सैनी, हेमंत चौधरी, रवि मीणा, अरविंद कुमावत, देशराज वर्मा, विकास यादव और सभी साथियों द्वारा परिक्षेत्र के आसपास की गौशालाओं के लिए 1 लाख 51000 हजार रूपये की घोषणा की थी। जिसके अनुरूप 51000 रूपये सूखे चारे, गुड़ व दलिया के लिए श्रीश्याम भूतनाथ गौसेवा समिति को भेंट किए| 31000 हजार रूपए परमानन्द गौशाला कुंडा धाम के लिए 1008 महामंडलेश्वर प्रहलाद दास जी महाराज को भेंट किए एवं 51000 हजार रूपए लम्पी से पीड़ित गौवंश क्वारन्टाईन सेन्टर बिशनगढ़ मोड़ मनोहरपुर में अंग्रेजी व देशी दवाईयाँ भेंट की व 23000 रूपए की दवाई बाबा नारायणदास गौशाला घासीपुरा एवं श्रीकृष्ण गौशाला मिश्रवास उदावाला में भेंट की। उदार व निस्वार्थ गोसेवा के लिए गौरव पंडित क्रिकेट क्लब मनोहरपुर एवं हम सभी साथी हमेशा तैयार हैं।