www.daylife.page
मनोहरपुर/धौला (जयपुर)। ब्रह्मपीठाधीश्वर रतनदास देवाचार्यजी महाराज के पावन सानिध्य में धौला ग्राम के पुरोहित मोहल्ला में आयोजित भागवत कथा के समापन के अवसर पर कथा वाचक गणेश दास महाराज अयोध्या धाम ने सुदामा चरित्र अवधूतोपास्थान, परीक्षित मोक्ष आदि अनेक प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कथा व्यास ने बताया कि जीवआत्मा परमात्मा का अभिन्न अंग है परमात्मा का भजन ही जीवन का सार है राम नाम की औषधि का पान करने से सारे पाप ताप संताप दूर हो जाते हैं।
इस अवसर पर ब्रह्मपीठाधीश्वर रामरतनदास देवाचार्य महाराज ने बताया कि आज वर्तमान समय में पाप जहां पर आप अपने चरम पर है लोगों की बुद्धि कलुषित हो चुकी है वहां भगवान के कथा समारोह मनाना, भगवान के चरित्रों का गान व श्रवण करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। कथा के प्रमुख यजमान सीताराम पारीक, बृजेश पारीक, जितेंद्र पारीक, शिवचरण पारीक, अरविंद्र पारीक, रोशन लाल पारीक, पंकज पारीक, विष्णु पारीक, मनसुख पारीक, कुलदीप, पीयूष, राहुल परिवार ने कथा में जमवारामगढ़ पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा, गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा, भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा, सुनीता मीणा, अशोक शर्मा, जयराम गुर्जर, वैद्य कृष्ण चंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा महेश चंद्र शर्मा, शंभू दयाल, पूर्व सरपंच सुरेश गुप्ता, मातादीन कुमावत, कजोड़ मीणा, प्रभु दयाल गुर्जर, राजकुमार जोशी, लोकेश शर्मा, मदन लाल पारीक, मोहनलाल, सोहन लाल पारीक, कैलाश पारीक, जयकिशन पारीक, ओमप्रकाश अग्रवाल, विमला पारीक, मंजुलता पारीक, सुरेश गुप्ता, रमेश शर्मा, मोहन शर्मा, छुट्टन पारीक,महेश गुप्ता, अम्बिकेश्वर शर्मा, कजोड मल मीना, बनवारी लाल शर्मा,गोकुल चंद अग्रवाल, बिरदी चंद कुमावत, लीलाधर गुप्ता, घनश्याम पारीक महेश पारीक जयप्रकाश पारीक, प्रभुदयाल गुर्जर, हरिमोहन गर्ग, कैलाश शर्मा, श्रीराम गुप्ता, मन्नालाल मोड़ा, मातादीन कुमावत,लाल चंद तिवाड़ी, गजानंद पारीक, ओमजी मिश्रा, काशीराम यादव, श्रीकिशन माली, ख्यालीराम कुम्हार,भंवर खाती, महिलाये व ग्रामीण शामिल हुए।