ड्रॉप रोबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर के बापू नगर स्थित बालिका विद्यालय में चल रही राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में भीलवाड़ा, चितौडगढ़, अजमेर, जयपुर, टोंक, राजसमन्द, उदयपुर, सीकर के बालक बालिकाओ ने भाग लिया। जिनमें से 20-20 छात्र छात्राओं का चयन किया गया। ड्रॉप रोबॉल राजस्थान सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को 7 दिन का प्रक्षिक्षण दिया जायेगा। उसमें चयनित छात्र छात्राओं को 18 से 20 नवंबर को हरिद्वार में होने वाली 13वी राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉ रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

राठौड़ ने बताया कि 29 अक्टूबर से चल रही ड्रॉप रोबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भीलवाड़ा, चितौड गढ़, अजमेर, जयपुर, टोंक, राजसमन्द, उदयपुर, सीकर बालक बालिकाओ ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इनमे से 20 बालक ओर 20 बालिकाओ का चयन किया गया।

 ड्रॉप रोबॉल राजस्थान सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का 7 दिन के  प्रक्षिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे इनमे से राजस्थान टीम का चयन किया जायेगा जो 18 से 20 नवंबर तक हरिद्वार में होने वाली 13 वी राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉ रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता सिंगल, डबल, ट्रिपल, मिक्स डबल, सुपर इवेंट में  खेली जाएगी प्रतियोगिता बालक बालिका दोनों वर्गों की होगी।