मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र के सैड का बास वार्ड नंबर 32 में दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि कांग्रेस नेता मनीष यादव व टीम मनीष यादव के मुकेश खुडानियॉ मकेश देव गुर्जर निहाल पलसानिया का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के इस दौरान कांग्रेस नेता मनीष यादव ने रावण का पुतला बनाने मे सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओ को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। सेड का बास कि महिलाओ व बुजुर्गो ने मनीष यादव को आशीर्वाद दिया। मनीष यादव ने हरी झंडी दिखा कर रावण के पुतले को दहन के लिए रवाना किया।
इस दौरान ताराचन्द गुप्ता, सीताराम कुम्हार, फूलचन्द गुप्ता, सतीश शर्मा, जगदीश कुम्हार, मोहन सैन, राकेश सैनी, सन्तोष कुम्हार, अर्जुन कुम्हार, सहित सैकडो महिला व पुरुष उपस्तिथ थे।