अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास एवं अल्पसंख्यक छात्रवृति आमंत्रित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। निदेशालय अल्पसंख्यक मामलात् विभाग, जयपुर द्वारा सत्र 2022-23 की अवधि में जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास (50 बैडेड) के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा केन्द्रीय प्रवर्तित अल्पसंख्यक छात्रवृति सत्र 2022-23 वर्तमान में संचालित है। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई, फारसी, बोद्ध) की बालिकाओं (भीलवाड़ा शहर की मूल निवासी बालिकाओं को छोड़कर) को नियमानुसार अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में निःशुल्क प्रवेश देने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय में स्वीकार किये जा रहे है साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर इनके शैक्षिक उन्नयन हेतु वर्ष 2022-23 में संचालित प्री-मैट्रिक, बैगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशीप योजना में विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15 अक्टूबर तथा पोस्ट मेट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना में ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 31 अक्टूबर है। 

छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक अल्पसंख्यक बालिकाएं कार्यालय जिला अल्पसंख्यक मामलात् कलेक्ट्रेट परिसर, भीलवाड़ा से आवेदन प्राप्त कर सकते है। छात्रावास में प्रवेषित बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा देय सुविधायें निःशुल्क नियमानुसार उपलब्ध करवायी जाएगी। योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01482-232086 पर संपर्क किया जा सकता है।