झुग्गी झोपडी वाले बच्चों का फैशन शो रहा शानदार
www.daylife.page

जयपुर। नवरात्रि के अवसर पर एक ऐसा फ़ैशन शो हुआ जो बहुत यूनीक था और दिल को छू लेने वाला था। यह पूरा कॉन्सेप्ट था मन्नत मोदी का जो खुद एक 12 साल की बच्ची है। एक मुस्कान फ़ैशन शो में उन कन्याओ ने वॉक किया जो जरूरतमंद हैं, स्लम एरिया( झुग्गी झोपड़ी) में रहते और आज भी समाज की मुख्यधारा से जुडने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। 

मन्नत का पूरा साथ दिया है सोशल ऐक्टिविस्ट अमिताभ जैन जी, वेदिक वीरांगना दल की अध्यक्ष डॉ. अनामिका शर्मा और रॉबिन हुड आर्मी के अध्यक्ष मैसु संजय जी। इस शो की खासियत यह थी कि स्लम के जितनी भी कन्याओ ने इस शो में पार्टिसिपेट जो गारमेंट्स पहनकर किया यह सब वही पहनकर घर चले जाएंगे। इंडिया शॉपिंग एक्स्पो की ब्रांड ऐम्बैसडर और Mrs India श्वेता मेहता मोदी ने ग्रूमिंग सेशंस लिए और मेकअप पार्ट्नर वेदरूप सलोन रहा। बिरला ऑडिटॉरीयम में इस शो का आयोजन हुआ।

वर्कशॉप और फ़ैशनशो एक मुस्कान का मकसद है बच्चों का स्टेज फियर दूर करना। रैम्प पर मॉडल्स नहीं, अभावों में पला बचपन नज़र आया  जिन्हें अगर हम एक उम्मीद दे पाएँ और समाज की मुख्यधारा से जोड़ पाएँ तो एक मुस्कान फ़ैशन शो का लक्ष्य पूरा होगा। लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन पवन अग्रवाल  व क्लब अध्यक्ष ने सब कन्याओं को ट्रोफ़ी देकर सम्मानित किया और फ़ूड पार्ट्नर बर्गर फार्म रहा।

शहर के गणमान्य लोग जैसे रावत ग्रूप के नरेंद्र रावत, स्मार्ट सर्कल ग्रूप के हार्दिक मोदी, हाइट इन्स्टिटूट के दीपक और अंजलि, कनु मेहता जी, ममताजी, नीतू, बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिखा परीक, टीना सरिया, नीलम सैक्सना आदि मौजूद रहे।