ईद मिलादुन्नबी व दशहरे पर्व को लेकर सीएलजी की बैठक

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा उपखंड के मनोहरपुर थाना परिसर में थाने के एएसआई रामुसिंह की अध्यक्षता में दशहरा व ईद मिलादुन्नवी पर्व पर सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत व मनोहरपुर विद्युत विभाग अधिकारी भी मौजूद रहे।

एएसआई रामू सिंह ने सभी से सांप्रदायिक सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने व्हाट्सएप मैसेंजर आदि एप्स के माध्यम से आने वाले अनजान नंबरों से वीडियो कॉलस को रिसीव नहीं करने की अपील की। इस समय वीडियो कॉल के माध्यम से अनजान लोग अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया जा रहा है। अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल्स से सतर्क रहने की अपील की। 

भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट भगवान सहाय बेनीवाल ने  बताया कि कस्बे के अम्बेडकर नगर स्थित गंगा माता मंदिर से 5 अक्टूबर को शाम 3 बजे से राम दरबार की जीवनसाथी दशहरे पर्व पर निकलेगी जहां जुलूस के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण बिजली के ढीले तारों वह साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया की मेन बाजार होते हुए माधोवेणी नदी में रावण दहन स्थल तक भव्य जुलूस निकाला जाएगा। 

जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत को मार्ग में आने वाले झूलते बिजली के तारों को निर्धारित ऊंचाई पर करने के लिए अवगत कराया। जिस पर कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत ने जल्द ठीक करवाने को कहा। पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने मार्ग में साफ-सफाई सहित आने वाली बाधाओं को सही करने की बात कही।

इस दौरान समाज सेवी मामराज जांगिड़, जाफर लोहानी, सईद अहमद चौहान, नानूराम जाट, संपूर्णानंद शर्मा ने सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र नियमित मीटिंग में नही पहुंच पा रहे हैं। उनको तुरन्त हटाया जाए और उनकी जगह दूसरे लोगो को शामिल किया जाए। इस दौरान समाजसेवी मामराज जांगिड़, सईद अहमद चौहान, ओम प्रकाश यादव, हनुमान सहाय जाट, विमल केशुका, श्री कृष्ण, इमरान हाजी सरदार खान चौहान, सम्पूर्णानन्द शर्मा, नानूराम जाट, मुकेश मीणा, रामेश्वर नोगिया, गजानन नोगिया, जाफ़र पठान, हनुमान सहाय जाट, डी के सोनी, टोल प्लाजा के इमरान खान लियाकत खान, मनीष पटवा सहित कई लोग मौजूद थे।