भीलवाड़ा। आयोजक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 वी मध्यमिक जिला स्तरीय शतरंज ओर नेटबॉल प्रतियोगिता 2022 2023 का प्रारम्भ राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बापूनगर में किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी ने ध्वजारोहन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता राजस्थान ड्रॉप रोबॉल के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने किया। पार्षद लव कुमार जोशी ने अपने उध्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता में आये सभी खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नही होने देंगे प्रत्येक खिलाड़ी को हर टूर्नामेंट में कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है हार जीत मात्र खेल का हिस्सा है लेकिन हारने वाले खिलाड़ियों को कभी भी निराश नही होना चाहिए अपनी हार से सिख लेकर अपने आपको अगली जीत के लिए तैयार करना चाहिए। मंच संचालन निर्मल व्यास ने किया। नेटबॉल के चयकर्ता रघुवीर कुमावत सहित सभी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे। आयोजक विद्यालय की शारिरिक शिक्षिका सुधा जाट ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किय।