मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। अमित सोमैया द्वारा संचालित पिप्पल पॉसिबल फाउंडेशन के कार्यकर्ता नीरज झा, राज शर्मा और उनकी टीम की तरफ से घाटी करोलों, बुरथल, भटेसरी और मीना की डांडी के सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर वितरित किये गए। प्राप्त जानकारी के इस मोके पर सरपंच सरिता मीना और समाजसेवी कानाराम मीना मौजूद थे। एक अनौखी पहल से बच्चों के चहरे खिल उठे।