संस्कार पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

www.daylife.page 

जयपुर। बच्चों ने किया हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ जय सनातन धर्म ट्रस्ट की ओर से संस्कार पब्लिक स्कूल श्री शिव नगर जयसिंह पुरा खोर नायला रोड जयपुर में हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यालय के छात्रा निक्की शर्मा, नंदिनी शर्मा, नव्या कौशिक, दिव्यांशी शर्मा ने हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने विद्यालय के डायरेक्टर शशिकांत शर्मा को दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया संरक्षक अमरनाथ जी के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों ने हनुमान चालीसा पाठ एक समय सौ करोड़ लोगों को सुबह शाम 8:08 पर संपूर्ण भारतवर्ष में श्री हनुमान चालीसा पाठ अपने नाम से पढ़ें इस अभियान के तहत हनुमान चालीसा वितरित की इसी कड़ी में हनुमान चालीसा की महाआरती की गई अंत में प्रसादी वितरण भी किया गया इस मौके पर  रविकांत शर्मा ,सागर शर्मा, कुलदीप सैन,सूरज कुमार मिश्रा रोशनी झाझानी ,तनुश्री गोस्वामी एवं समस्त स्टाफ गण मौजूद रहे।