सांभर में उबड़-खाबड़ सड़कें और टूटी नालियों से लोग परेशान
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। पर्यटक नगरी का दर्जा प्राप्त सांभर उपखंड मुख्यालय के प्रमुख रास्ते वाहन चालकों व राहगीरों के लिए बेहद कठिन साबित हो रहे हैं। विगत 20 दशकों में पालिका प्रशासन की ओर से लाखों रुपए खर्च कर सीसी सड़कें बनाई जा चुकी हैं लेकिन देखने में प्राय: आया है कि जब भी सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती है तो उन्हें ठीक करवाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं। सड़कों की खस्ताहाल व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी निष्क्रिय बनी हुई है। टूटी फूटी सड़कों से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए यह सफर आसान नहीं है, इसकी वजह से अनेक दफा दुर्घटना के मामले भी सामने आते हैं लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग अपनी आंख मूंदे बैठा है। इसके अलावा सड़क को क्रॉस करती नालियां सबसे ज्यादा लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है क्योंकि सड़क और नालियों का लेवल सही प्रकार से नहीं होने के कारण वाहन हिचकोले खाते हैं।
इन सड़कों की हालत है खराब
नवीन अदालत भवनों की ओर जाने वाला गौरव पथ पर विगत 6 माह से एक तरफ बालू रेत की चादर सी बिछी हुई है। यहां प्रवेश करते ही दो गहरे गड्ढे हैं, पास ही जलदाय विभाग की पेयजल लाइन लीकेज होने से सड़क पर पानी जमा होने से सड़क और ज्यादा खराब हो गई है। इसके अलावा सीता सागर जाने वाला मार्ग पर सांभर साल्ट के फाटक को क्रॉस करने के दौरान टूटी नालियां व क्षतिग्रस्त सड़क, पुरानी कोतवाली से लेकर पांच बत्ती चौराहे तक जाने वाले अनेक जगहों पर गड्ढे, न्यू मार्केट साल्ट फाटक से लेकर पांच बत्ती चौराहा तक अनेक जगहों पर टूटी सीसी सड़क, सिंधी बाजार जाने वाला मार्ग भी सबसे ज्यादा खराब है। इसके अलावा अनेक मौहलों में बनी सड़कों को क्रॉस करती नालियां इतनी खतरनाक स्थिति में है कि कोई भी वाहन आसानी से नहीं निकल सकता है। जिम्मेदार लोग इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठे हैं जिसकी वजह से आम जनता को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।