शिवाजी गार्डन सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। उपभोक्ता कल्याण समिती के पदाधिकारियों ने मंगलवार को अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल को ज्ञापन सौंपकर आरसी व्यास कॉलोनी स्थित शिवाजी उद्यान के मुख्य द्वार वाली सड़क को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि मुख्य द्वार के समक्ष आस पास के दुकानदारों ने चैपाटी बना कर अस्थाई अतिक्रमण करके मार्ग को अवरूद्ध कर रखा है साथ ही मुख्य द्वार के पास बड़े बैनर व होर्डिंग लगा कर पार्क की सुंदरता को ग्रहण लगा रखा है। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र मारू, महिला प्रांतीय अध्यक्ष आशा रामावत, पंकज हेमराजानी, अनीता आर्य, कय्यूम मो. सक्का, नवीन जोशी, शम्भू दास वैष्णव आदि उपस्थित थे।