बालकों को पाठ्यसामग्री वितरित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। श्रीमातेश्वरी गौसेवा समिति गौशाला सुवाणा परिसर में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलाणियो का मौहल्ला में पढने वाले बालक बालिकाओं को गुप्त दानदाता द्वारा पाठ्यसामग्री जिनमें स्लेट,काॅपी, पेन, पेन्सिल, रबड, शाॅपनर इत्यादि वितरित किये गये। इस दौरान विद्यालय की अध्यापिका मंजू गोस्वामी, सदाकंवर हाड़ा,गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन इत्यादि उपस्थित थे।