www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर हाऊसिंग बोर्ड सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य सुनील सागर के शिष्य मुनि श्री शुभम सागर व मुनि सक्षम सागर का पिच्छी परिवर्तन व कमंडल भेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुनि ने कहा कि पिच्छिका और कमंडल मुनि के दो हाथ है, इसके बिना अहिंसा महाव्रत आदान निक्षेपण समिति तथा प्रतिष्ठापन समिति नहीं पल सकती। प्रतिलेखन शुद्धि के लिए पिच्छिका की नितान्त आवश्यकता है। चातुर्मास सआनन्द सम्पन्न होने पर मुनि शुभम सागर एवं मुनि सक्षम सागर द्वारा श्रद्धालुओं एवं सभी भीलवाड़ावासियों को आशीर्वाद प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
मीडिया प्रभारी भागचन्द पाटनी ने बताया कि कमंडल भेंट करने का सौभाग्य श्रीमती रेखा तुषार व सौरभ गदिया परिवार एवं विनोद कुमार कमलेश सोमेश ठग परिवार को प्राप्त हुआ। पुरानी पिछी प्राप्त करने का सौभाग्य महावीर शिखर नीरज वेद परिवार एवं सक्षम सागर जी महाराज के पुराने परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष एम.पी.पाटनी, सचिव राजकुमार बड़जात्या, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व सभापति मंजू पेाखरना, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, पार्षद रोमा लखवानी, किशोर लखवानी, भवानीशंकर दुदानी, मोहन दीया, विनोद गोधा, माणिकचन्द बड़जात्या, पारस पहाड़िया, पंकज बड़जात्या, सुरेन्द्र काला, छीतरमल जैन, पारस शाह, संदीप बाकलीवाल, मुकेश गदिया, नवीन काला, सुमित पाटनी, नीरज शाह, राजेश ठग, गोपाल बड़जात्या, सुरेश लुहाड़िया, पवन शाह, नरेन्द्र गदिया, निर्मल बज सहित कई उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन पद्मचन्द काला ने किया।