मुलभूत सुविधाओं के लिये तरस रही न्यास की कर्मचारी कॉलोनी

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास द्वारा अपू्रड कर्मचारी कॉलोनी सेक्टर 07 जिसे बसाये हुए 12 वर्ष से भी अधिक हो गयें। मगर यहा रहने वाले वाशिंदे मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे है। कर्मचारी कॉलोनी वासियों की समिति के सचिव किशन सुवालका ने बताया कि अभी तक कॉलोनी में ना तो बच्चों के खेलने के लिये पार्क को विकसित किया गया और ना ही पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था की गई। 

इससे कॉलोनीवासी अपने आपको न्यास द्वारा ठगा हुआ महसूस कर रहे है। पूर्व मंे भी कई बार आवारा पशुओं के जमावड़े से निजात पाने हेतु कॉलोनीवासियों ने न्यास अधिकारियों को ज्ञापन दिया था। मगर उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। समिति के अध्यक्ष महावीर सुथार ने बताया कि मुलभूत सुविधाओं से वंछित काॅलोनीवासी नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खट खटायेगें।