सुवाणा निवासी कैलाश बने धोबी समाज के प्रदेशाध्यक्ष


प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय मेवाड़,मारवाड़ मेरूठा धोबी समाज के प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव रविवार को चित्तौडगढ़ जिले के मातृकुण्डिया स्थित मन्दिर परिसर में सम्पन हुए। जिसमें भीलवाड़ा,चित्तौडगढ,राजसमन्द,उदयपुर एवं पाली सहित कई जिलों के मतदाताओं ने बढ चढकर मतदान किया। 

मुख्य मुकाबला मुलतः सुवाणा हाल चित्तौडगढ निवासी कैलाश चन्द्र निंदरवाल एवं राजसमन्द जिले के मदारा निवासी कालु लाल कुडासिया के बीच हुआ। निर्वाचन अधिकारी उदयपुर निवासी शम्भुलाल धोबी ने बताया कि कैलाश चन्द्र को 781 मत मिलें। वही कालु लाल को 760 मत मिलें। इस प्रकार कैलाश चन्द्र को 21 मतों से विजयी घोषित किया गया। मतदान के बाद कैलाश चन्द्र को शपथ दिलाई गई। इस दौरान कई जिलों के सैकड़ों धोबी समाज के प्रभुद्वजन उपस्थित थे।