भीलवाडा जिला परिषद की बैठक में अधिकारियो पर लगे आरोप

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई भील की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में भ्रष्ट अधिकारियों के मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ। सदस्यों एवं विधायकों ने जिले के आला अधिकारियों पर भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने के आरोप लगायें। इस बात को लेकर काफी देर तक जनप्रतिनिधियों एवं जिले के आला अधिकारियों के बीच गहमागहमी रही। 

बैठक में मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, जिला कलक्टर आशीष मोदी, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर एवं  जिला परिषद सदस्य, प्रधान और विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली एवं पेयजल,कानून व्यवस्था सहित अन्य विभागों से जुडे विभिन्न मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने यूरिया सप्लाई,पचांयत समिति की बैठको में अधिकारियों के भाग नही लेने, विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर अधिकारियों को आडे हाथों लिया। 

जिस पर बढता हंगामा होते देख जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने अधिकारियों से बैठक में जवाब तलब किया। और समयबद्ध रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। करेडा प्रधान ने तो बिना विकास अधिकारी के पंचायत समिति चलाने तक की बात कह दी। वही कोटडी एवं जहाजपुर विकास अधिकारी ने गोलमाल जवाब दियें। जिला कलेक्टर आशीष मोदी तक को कह दिया कि व अपनी बात उन्हे व्यक्तिगत रूप से बता देेगें। इस बात को लेकर गरमा-गरमी हो गई।