हैेरिटेज निगम के सतर्कता ने हटाये अस्थायी अतिक्रमण

3 ट्रक सामान जप्त  

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सतर्कता उपायुक्त नीलकमल के निर्देशानुसार अस्थायी अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मय जाप्ते के अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की ।

दस्ते ने गणगौरी बाजार लंगर के बालाजी के चौराहे पर व दिल्ली बाईपास माता के मंदिर के पास, दिल्ली बाईपास गलता गेट से रामगंज चौपड़, रामगंज चौपड़ से घाटगेट, घाटगेट से रामगंज चौपड़ व बड़ी चौपड़ के रास्तों, फुटपाथों व सड़कों पर किये गये अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया ।

अस्थायी अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान दस्ते द्वारा थड़ी ठेले व अन्य सामान जप्त कर जनता मार्केट नगर निगम स्टोर (गोदाम) में 3 ट्रक भर कर जमा करवाये गये। दस्ते ने सड़क, फुटपाथ व आम रास्तों पर अतिक्रमण नहीं किये जाने के लिए जरिये माईक के भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने हेतु चेतावनी दी।