सरकार का रिपीट होना या नही होना भविष्य पर निर्भर : महेश जोशी

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी डाॅ. महेश जोशी ने मंगलवार को शहर के सांगानेर स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल काॅलेज के परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि सरकार का रिपीट होना या नही होना भविष्य पर निर्भर करता है। राजस्थान में सरकार का विरोध नही है। मंत्री जोशी मंगलवार को राजकीय नर्सिंग काॅलेज के शिलान्यास समारोह में भाग लेने भीलवाड़ा आये थे। 

उन्होने नेताओं एवं ब्युरोक्रेट्स के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद के संबंध मंे कहा कि भाजपा के शासन में तो मंत्री ब्युरोक्रेट्स पर थप्पड़ तक मार देते थें। फिर भी पिछले दिनों हुई घटना में मुख्यमंत्री ही फैसला लेगें कि कौन सही है और कौन गलत। उनका इशारा मंत्री रमेश मीना एवं बीकानेर कलक्टर की और था। फिर भी स्थिति ऐसी नहीं हुई जैसी प्रस्तुत की गई। दोनो इस बात को समझे कि हमे एैसा नही करना चाहिए था। अजय माकन के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला उनके हाईकमान के बीच का है। साथ ही उन्होने गुर्जर समाज के नेता विजय बैंसला द्वारा आगामी राहुल गांधी की यात्रा का विरोध करने की बात को लेकर कहा कि यात्रा का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। जनता में गांधी की यात्रा को लेकर उत्सुकता है। 

उन्होने भीलवाड़ा जिले के ब्युरोक्रेट्स की सराहना करते हुए कहा कि उनकी भूमिका अच्छी है। इस दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी,पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वू,सहाड़ा विधायक गायत्री देवी,चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ अरूण गौड,डाॅ जयराज वैष्णव,पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी,मंजू पोखरना,अक्षय त्रिपाठी,भंवर लाल गर्ग,पूर्व नगर परिषद सभापति ओमप्रकाश नराणीवाल सहित कई उपस्थित थे।