चारागाह भूमि को लेकर दो गावों में टकराव के हालात, सौंपा ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। आसीन्द विधानसभा क्षेत्र के मोड का निम्बाहेड़ा ग्राम पंचायत के जिवलिया गांव एवं गांगलास ग्राम पंचायत के मालका खेड़ा ग्राम के ग्रामीणों के बीच 83 हैक्टेयर की चारागाह भूमि को लेकर टकराव के हालात पैदा हो गये है। जानकारी के अनुसार जिवलिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन देकर बताया कि उनके गांव की 89 हैक्टेयर चारागाह भूमि पर मालका खेड़ा ग्राम के माफियाओं ने कब्जा कर भूमि पर उगे बबुल के वृक्षों को काटने का लाखो रूपये में ठैका दे दिया। 

उनके पशुओं के चरने तक नही देते है। गांगलास ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा हरे पेडो को कटवाया जा रहा है। जिससे दोनों ग्रामों के लोगों के बीच तनाव है। जो कभी भी हिंसक हो सकता है। ज्ञापन में आसींद उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को कार्यवाही करने के लिये निर्देश देने की मांग की गई है। इस दौरान ग्रामीण देवी लाल जाट, धन्ना लाल, जीवराज, मोहन लाल, गंगाराम,रामलाल, भैरू लाल जाट, नारायण लाल, लेहरु लाल जाट, बद्री लाल, भंवर सिंह, कल्याण मल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।