नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्रों व युवाओं को पिलाया दूध

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। यशो भारती फाउंडेशन कीे संस्थापक एवं समाज सेविका भारती वैष्णव के जन्मदिवस के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत सुभाषनगर स्थित वैष्णव होस्टल में मंगलवार को छात्रों व युवाओं को दूध पिलाकर नशा न करने का संकल्प करवाया गया। इस दौरान एडवोकेट आजाद शर्मा,कुडोज किड्ज स्कूल की अध्यापिका कुसुम शमार्,वैष्णव समाज की अध्यक्षा आशा रामावत, बृजेश शर्मा, मधुबाला अग्रवाल, रानू शर्मा, अनूप शर्मा, देवेंद्र गर्ग, हरीश वैष्णव, घनश्याम वैष्णव, गजानन वैष्णव, मोहिनी, पुष्पलता, वैशाली अजित,मधुबाला यादव, अनिल सोडानी, शिव मूंदड़ा, लक्ष्मी पटवा,मधुबाला वैष्णव, सीमा, रंजना त्रिपाठी, भेरू, कन्या, संतोष, कैलाश धोबी, गुंजन, ज्योति, राजु व प्रिंस त्रिपाठी उपस्थित थे।