सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया कारागृह व सखी सेंटर का निरीक्षण

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), चन्द्र प्रकाश श्रीमाली के निर्देशानुसार शुक्रवार को (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजपाल सिंह ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया । जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ से बंदियों के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। मेडिकल स्टाफ को बंदियो की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया। 

जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई। बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना और किसी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने पर वह विधिक सहायता हेतु निःशुल्क अधिवक्ता के लिए आवेदन करने के बारे में बताया गया। राजपाल सिंह ने महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। 

इसी क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजपाल सिंह ने वन स्टॉप सेन्टर (सखी सेन्टर), का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने केन्द्र प्रबन्धक, सखी सेन्टर सशीला शर्मा से सेन्टर में आने वाली पीड़ित महिलाओ एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की। सखी सेन्टर पर लंबित प्रकरणों में पिड़िता के लिए उपलब्ध सुविधाओं, स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं, पुलिस सुरक्षा, कानुनी सलाह व अन्य की विस्तृत जानकारी ली गई। केन्द्र पर पाई गई अव्यवस्थाओं के संबंध में केंद्र प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए ।