जयपुर/भीलवाड़ा। राजस्थान ड्रॉप रोबॉल के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 18 से 20 नवम्बर तक हरिद्वार के गंगा धाम में 13 वी सीनियर रास्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सम्पूर्ण भारत वर्ष के 650 बालक बालिका भाग ले रहे हैं। जिसमे हिस्सा लेने के लिए राजस्थान ड्रॉप रोबॉल टीम को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा, बापूनगर वार्ड 9 के लोकप्रिय पार्षद लव कुमार जोशी ने माला पहनाकर कर विजयश्री कामना के साथ रवाना किया।
किशन मालावत, भावेश पारीक, केशव राठौड़, रुद्रसिंह नरुका, संभव, दिनेश, ऋषभ, गोविंद, मोहित, छगन लाल गरासिया, चेतन, सचिन, मयूर,जय,प्रधुम्न सिंह, हिमांशु, महावीर, अंश गोदारा, बालिका वर्ग में तुलसी छिपा, मनीषा लोहार, रिमझीम राठौड़, टीना कुमावत, अंजलि, साक्षीसोनम, कृष्णानम्रताकिरण, दीपिका, रिधिमा राठौड़, नंदनी, मुस्कान कायमखानी, नेहा जगा, सुनीता कड़वास, संगीत रावत टीम मैनेजर एडवोकेट माया विशनोई, केदार कुमावत,एडवोकेट जसवंत सिंह रहेंगे।