जयपुर। जगद्गुरू अनंत श्री विभूषित श्री चतुर संप्रदाय आचार्य अनुभवानंद द्वाराचार्य पीठाधीश्वर श्रीबालानंद मठ के मठाधीश श्रीलक्ष्मणानंदाचार्य महाराज का साकेत गमन दिनांक 31 अक्टूबर 2022 दोपहर 2 बजे हो गया। जिनकी बैकुंठ चकडोल यात्रा का कार्यक्रम अभिषेक करने के पश्चात आज प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो मठ से निकलकर गणगौरी बाजार छोटी चौपड़ से बगरू वालों के रास्ते से मठ में आकर अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर रामानंद वृत्त वैष्णव मंडल समिति जयपुर, समस्त संत समाज एवं शिष्य महेश दास एवं समस्त भक्त मंडल व मठ के सेवक गण उपस्थित थे। यह जानकारी बनवारी लाल शर्मा ने दी।