सामान्य ज्ञान में चमके सरकार स्कूल के बच्चे

www.daylife.page                              

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक सस्ता की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुरा में जनरल नॉलेज सामने ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें साड़ी 300 छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सूचना मंत्री सुनील जी ने बच्चों से हास्य कॉमेडी के माध्यम से जनन नोलेज प्रश्न पूछे बच्चों ने समय में चमकी सरकार स्कूल के बच्चों ने बड़े उस उत्साह के साथ हंसकर सवालों का जवाब दिया। 

समाजसेवी कृष्णदास बाबू कुकिंग की ओर से शीतल साहू आयुष कुम्हार नितिन मीणा रोहित कुमार राहुल राठोड़ खुशी कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों में जो प्रतिभा तलाशने का बीड़ा उठाया है वह सराहनीय है ऐसे ही कार्यक्रम की माध्यम से बच्चों में आगे बढ़ने का जुनून जगाता है। सामान्य ज्ञान के माध्यम से बच्चों के अंदर प्रतिभा को तलाशने में सहयोग मिलता है। इस मौके पर सूचना मंत्री सुनील जैन, संजय कुमार शर्मा, शाला दर्पण प्रभारी राजेंद्र यादव इंचार्ज विभा खांडल को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।