बाल दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने किया नेहरू को याद

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सुवाणा कस्बे स्थित नेहरू पार्क में ग्रामीणों ने बाल दिवस के अवसर पर पण्डित जवाहर लाल नेहरू की मुर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हैं याद किया। इस दौरान आंगनबाडी में पढने वाले छोटे-छोटे बच्चों को पूर्व उप सरपंच जगदीश चोधरी की और से टाॅफिया वितरित की गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बद्री लाल सुथार,ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक लालचंद सेन,डेयरी प्रतिनिधी अम्बा लाल जाट,गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन,समाजसेवी भैरू लाल लामरोड़,नाथू कीर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।