स्थानीय लोगों का टोल माफ करवाने की मांग

1 किलोमीटर के दायरे में लाइट लगाने की मांग

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा स्थानीय लोगों से भी टोल वसूली कर रहा है जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। ऐसे में ग्रामीणों ने मीटिंग कर जल्द ही राजमार्ग विभाग को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय लोगों करीब 10 किलोमीटर सीमा में आने वालों को टोल मुक्त किया जाए।

रक्षा विभाग के वाहन, पुलिस विभाग के वाहन, अग्निशमन वाहन, रोगी वाहन, अंत्येष्टि वाहन, डाक व कार विभग के वाहन, केंद्र व राज्य सरकार के वाहन, उच्चतम व उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वाहन, संघ लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के वाहन, लोकायुक्त के वाहन, पंचायत समिति एवं स्थानीय निकाय के वाहन, वर्तमान सांसदों के निजी हल्के वाहन, वर्तमान विधायकों के निजी हल्के वाहन, भूतपूर्व विधायको के निजी हल्की वाहन, अधिकृत पत्रकारों के स्वयं के द्वारा काम में लिए जाने वाले निजी हल्के वाहन एवं विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के राजकीय यात्रा वाहन का टोल माफ भी होना सुनिश्चित हो।