212 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार
शेलेष माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किए जाने की योजना अंतर्गत यूनानी विभाग जयपुर के निर्देश पर सार्वजनिक नेहरु बालोद्यान के नजदीक स्थित राजकीय यूनानी औषधालय में दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ उपनिदेशक चिकित्सा विभाग जयपुर के डॉ मनमोहन खींची, जयपुर से वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फारुख खान, स्थानीय यूनानी चिकित्सक आयशा सिद्दीकी की उपस्थिति में नगर के प्रथम नागरिक बालकृष्ण जांगिड़ की ओर से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
शिविर के प्रथम रोज 212 विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार विभाग की ओर से निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। यूनानी चिकित्सा पद्धति में लोगों के बढ़ते रुझान व बेहतर उपचार मिलने से क्षेत्र के लोगों का इसके प्रति काफी गहरा विश्वास भी जागृत हो रहा है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फारुख खान ने बताया कि शिविर में ज्यादातर घुटने की रोगों से पीड़ित व कठोर कब्ज के रोगियों की संख्या अधिक रही।
इसके अलावा चर्म रोग से पीड़ित लोगों को को भी इससे बचाव की जानकारी व जरूरी सुझाव दिए गए। शिविर में कंपाउंडर भगवान सहाय महर्षि की ओर से व्यवस्थाओं को बेहतर अंजाम देने के लिए उनका भी विभाग की ओर से शुक्रिया अदा किया गया। यूनानी चिकित्सक आयशा सिद्दीकी ने बताया कि शिविर का आयोजन 30 नवंबर को भी निर्धारित समय पर शाम 6:00 बजे तक शिविर लगाया। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।