www.daylife.page
भीलवाड़ा। माली सैनी अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था द्वारा समाज के विद्यार्थियों के लिए प्री कंपटीशन एग्जाम का आयोजन रविवार को किया गया। संस्था के जिला सचिव कन्हैया लाल माली ने बताया कि समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आईएएस एवं अन्य एग्जाम की तैयारी करवाने हेतु प्री एग्जाम का आयोजन किया गया संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरनारायण माली ने बताया कि समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राएं आर्थिक स्थिति की वजह से प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी हेतु बड़े शहरों में नहीं जा पाते हैं इसे हेतु संस्था द्वारा परीक्षा आयोजन कर मेरिट बनाई जाएगी एवं मेरिट के आधार पर समाज के छात्र छात्राओं को नई दिल्ली जयपुर जोधपुर जैसे शहरों में आईएएस एवं अन्य परीक्षा की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इसके साथ ही छात्र छात्राओं को रहने खाने की सुविधा भी संस्था की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी संस्था के अध्यक्ष तोताराम माली ने बताया कि परीक्षा हेतु जयपुर से ऑब्जर्वर कन्हैया लाल भाटी, भीलवाड़ा पधारे इस दौरान संस्था के पदाधिकारी सूरज कुमार माली, नंद लाल माली, राम नारायण माली, डालू लाल माली, कैलाश चंद्र माली, शंकर लाल माली, ओम प्रकाश माली, भेरु लाल माली, सुरेंद्र कुमार माली, बंसी लाल माली, सूरज कुमार माली सहित कई उपस्थित थे।