संघ की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश संरक्षक पद पर मदन आचार्य आम्ब्रा जालौर, शंकर सरदारगढ़ (राजसमन्द), संपत आचार्य जोधपुर, मांगीलाल आचार्य  लाखोला (भीलवाड़ा),रामनिवास आचार्य काछोला भीलवाड़ा, ओम प्रकाश आचार्य जयपुर,रूपा राम आचार्य बीकानेर, प्रदेश महासचिव सत्यनारायण आचार्य कोटडी (भीलवाड़ा), प्रदेश सचिव रामगोपाल आचार्य, सह सचिव राधेश्याम आचार्य करेड़ा (भीलवाड़ा), शिव आचार्य उदयपुर,संगठन मंत्री राजेश आचार्य, प्रदेश सह संगठन मंत्री बाबू लाल आचार्य हिता (उदयपुर), प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा कोटा,शांतिलाल उदयपुर, राजेंद्र आचार्य खाजूवाला (बीकानेर),कैलाश शर्मा कादिसहाना (भीलवाड़ा), रामस्वरूप आचार्य बाड़मेर,दुर्गाशंकर आचार्य भादसोड़ा (चितोड़गढ़), प्रदेश मंत्री रमेश आचार्य पुनेली,देवकिशन आचार्य काछोला, सुरेश आचार्य सिंहपुर, यश शर्मा सरदारगढ़, बद्रीलाल आचार्य बनकाखेड़ा (भीलवाड़ा), विष्णु आचार्य लाम्बिया(पाली), शैलेंद्र आचार्य भिनाय, भैरूलाल आचार्य फूलियाकलां, अनिता आचार्य करेड़ा, राजबाला आचार्य झुंझुनू, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनूप कुमार शर्मा भीलवाड़ा, प्रदेश प्रचार मंत्री मनोज आचार्य, प्रदेश प्रवक्ता अमरचंद आचार्य सनवाड़ (उदयपुर), प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रकाश आचार्य करेड़ा (भीलवाड़ा) को नियुक्त किया है।