जयपुर। मानसरोवर के धोलाई स्थित हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस मेले व आर्ट एंड क्राफ्ट आइटम के डिस्प्ले का आयोजन किया गया।
इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी व्यंजन बगैर गैस-चूल्हे के शिक्षकों के निर्देशन में तैयार किये गए व परोसे गए।
स्कूल प्रिंसिपल नीलम सक्सैना ने प्रथम आई टीम के विद्यार्थियों रुचिका शर्मा, विशाल गुरनानी, ानिका सैनी, सारा शर्मा व प्रयाग मूलचंदानी को विजेता सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।