www.daylife.page
भीलवाडा। जैन कॉन्फ्रेंस वैयावच्च योजना के प्रातींय अध्यक्ष पद पर मुकेश डांगी को नियुक्त किया गया है। डांगी की नियुक्ति पर गुरूवार को जैन ज्योति काॅलोनी श्रीसंघ के पदाधिकारियों ने डांगी के निवास पर पहुंचकर उनका माला, शाॅल व दुपट्टा,साफा पहना कर सम्मान किया। इस दौरान संघ के संरक्षक सोहन लाल बंब, सलाहकार भूपेंद्र पगारिया, अध्यक्ष कैलाश चंद्र बड़ौला, उपाध्यक्ष मानसिंह बंम, राजकुमार कांकरिया, सुजान खारीवाल, राकेश बंब, भूपेंद्रसिंह चोरडीया, दौलत चपलोत, बलवंत नानेचा, शिवकुमार पगारिया, अंकुश डांगी, लोकेश भंसाली, ज्ञान पीपाड़ा, राजेंद्र बिलवाडीया, मनीष बंब, रेखा नानेचा, मेघा भंसाली, शांति देवी बंब, प्रमिला चोरडिया, शिखा डांगी, सुनीता डांगी, प्रियंका सहित कई उपस्थित थे।