पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, उपप्रधान पर आरोप

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के मंगरोप ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच फागणों का खेड़ा निवासी रतन लाल गुर्जर 35 पुत्र नारायण गुर्जर पर शनिवार को रोडवेज बस स्टेण्ड के पास होटल पिंक पैलेस के नीचे जानलेवा हमला किया गया। हमले से पूर्व सरपंच गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। रतन गुर्जर ने बताया कि पिछले दिनों नकदी छीनने व भ्रष्टाचार न्यायालय में चल रहे दो मामलों में सुवाणा पंचायत समिति के वर्तमान उपप्रधान श्यामलाल गुर्जर उन पर बयान बदलने के लिये दबाव डाल रहा है। 

जिसमें अभी बयान होने बाकी है। उसने बयान बदलने से मना कर दिया तो उसके साथ पूर्व में भी मंगरोप थाना क्षेत्र में नकदी छिनने की घटना हुई। जिसका मामला मंगरोप थाने में दर्ज है जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से आरोपियों ने शनिवार को उसके उपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले की सूचना मिलते ही भीमगंज थाना पुलिस चिकित्सालय पहुंची और घायल के बयान लियें।