जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान के नेता पियूष शर्मा ने इस दुखद घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि 141 लोगों की मौत और लगभग 70 घायल हुए हैं, जो भी लोग इस घटना के शिकार हुए हैं। उनके परिवार वालों की बद्दआ बीजेपी को ध्वस्त कर देगी सरकार की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है।
जनता तो जनता भगवान भी इस सरकारों से त्रस्त हो गए हैं अब तो गुजरात में एक ही विकल्प है आम आदमी पार्टी जो कि आम जनता की तरह सोच रखती है और उसकी नजर में जान की बहुत कीमत है। आगामी चुनाव में जल्द ही जनता इस सरकार को घर का रास्ता दिखा देगी और इस तरह अगर घटनाएं होती रही तो बहुत जल्द ही केंद्र सरकार भी 2024 में अपनी वापसी की तैयारी कर ले।