जयपुर में पूर्व चैयरमेन वक्फ बोर्ड अबूबकर नकवी का सम्बोधन

www.daylife.page

जयपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जयपुर संभाग की बैठक लाल मस्जिद ईदगाह के पास एक बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व चैयरमेन वक्फ बोर्ड राजस्थान अबूबकर नकवी ने अपने सम्बोधन में बताया कि देश एवं प्रदेश सरकारों में रही कांग्रेस की सरकारो ने मुस्लिम समाज को वोट बैंक एवं बंधुआ मजदूर ही समझा मुस्लिम समाज को शिक्षा से दूर रखा और ना ही रोजगार उपलब्ध करवाये। कांग्रेस ने मुस्लिम समाज की बद से बदतर हालात कर दी और मुख्य धारा से बाहर कर दिया। 

इसका खामियाजा आज का मुस्लिम समाज पूरे राष्ट्र में उठा रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूरे देश में जागरण अभियान चला रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मुस्लिम समाज को शिक्षित कर रोजगार से जोड़कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ना है। इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की संयोजिका रेशमा हुसैन प्रदेश सह संयोजक मोहम्मद हनीफ उर्फ अन्नू भाई, जयपुर देहात संयोजक मेराज खान, जयपुर शहर संयोजक इमरान पठान, संभाग संयोजक शेरअब्बास खान, मीडिया प्रभारी समीर खान, कार्यालय मंत्री अली नकवी, आबिद अली अरबी, फैसल कुरेशी, आबिद हुसैन, दोसा से अबरार अहमद, अलवर से अनीस अहमद, सीकर से इसलाम पठान, झून्झुनु से अनीस खान आदि उपस्थित रहे।