www.daylife.page
भीलवाड़ा। जैन श्वेताम्बर श्रमण संघीय पूज्य प्रवर्तक मेवाड़ केसरी 1008 श्री मोहन लाल जी म.सा. के शिष्य युवा संत श्रीरविंद्र मुनि जी म.सा (नीरज) 23 नवंबर बुधवार को प्रातः सुवाणा कस्बे से विहार कर यश सिद्ध स्वाध्याय भवन सांगानेरी गेट स्थानक में पहुचेगें। जहा वो 23 व 24 नवंबर को सांय 08 से 10 बजे तक युवाओं के लिये आयोजित सेमिनार को संबोधित करेगें। सेमिनार का विषय ‘‘वक्ता कैसे बने‘‘ होगा। यह जानकारी श्रीवर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ सुवाणा के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने दी।