तेरी दरवाजा रोड पर पब्लिक के कचरा डालने से फैली गंदगी

चेतावनी लिखने का कोई असर नहीं 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय हरिजन मोहल्ला के पास तेली दरवाजा रोड पर खुले में विगत एक दशक से लोगों की ओर से कचरा डाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि भोर होने तक यहां पर कचरा इतना इकट्ठा हो जाता है की सड़क पर आधा रास्ता रुक जाता है और आवागमन भी कई दफा इसी वजह से बाधित हो जाता है। ऐसा नहीं है कि पालिका के सफाई कर्मियों की ओर से इसमें कोई कोताही बरती जा रही हो लेकिन पब्लिक अपनी नैतिक जिम्मेदारी भूल कर वह भी खुद ही गंदगी को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। 

आमजन की ओर से सड़क पर फेंकी जा रही गंदगी की वजह से बेवजह ही कई दफा पालिका प्रशासन को भी निशाना बनाया जाता है, जबकि हकीकत यह है कि लोगों को जागरूक करने के लिए कई दफा स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैली का भी आयोजन कर आमजन से समझाइश की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। 

इस समस्या से निजात दिलाने के लिए यहां के पूर्व पार्षद की पहल पर पालिका प्रशासन की ओर से दीवार पर चेतावनी भी लिखी गई लेकिन लोगों में इसका भी कोई असर नहीं हुआ नतीजा आज भी ढाक के तीन पात ही है। बताया जा रहा है कि पालिका प्रशासन की ओर से एक दो बार जुर्माना भी वसूला गया लेकिन उसके बाद  खुले में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कोई प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं होने से नगर की सफाई व्यवस्था कुछ स्थानों पर आज भी विकट बनी हुई है। सांभर के कटला बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय यूनानी औषधालय के बाहर एवं नया बस स्टैंड पर आज भी खुले में कचरा डालने की परंपरा बदस्तूर जारी है। सफाई कर्मियों की मेहनत पर पब्लिक पानी फेर रही है।

इनका कहना है

नगरपालिका ही अगर कार्रवाई करती तो सांभर के हालात सफाई व्यवस्था को लेकर बदहाल नजर नहीं आते। मैंने कई दफा इसके लिए अवगत करवाया है लेकिन कोई काम ही नहीं करना चाहता है। नवल किशोर सोनी वाइस चेयरमैन सांभरझील।

हमारी तरफ से व्यक्तिगत व पत्र लिखकर पालिका प्रशासन को अनुरोध कर चुके हैं लेकिन पर्यटन नगरी का स्वरूप सुधारने के लिए कोई ठोस योजना काम में नहीं ली जा रही है। ऐसे ही हालात रहे तो मजबूरन हमें इसके लिए आंदोलन करना पड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद अनिल कुमार गट्टानी